नोडल अधिकारी ने ली बैठक, सदस्यों को किया प्रेरित – लालसोट

नोडल अधिकारी ने ली बैठक, सदस्यों को किया प्रेरित
लालसोट 24 मई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालपुरा में कोविड-19 केफीडबैक के लिए कलेक्टर की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर श्रम कल्याण अधिकारी ने महामारी में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम बचाव एवं उपचार हेतु घर-घर सर्वे कार्य सुचारू संचालन हेतु भौतिक सत्यापन किया।
इस अवसर पर  गया ग्राम पंचायत स्तरीय एसीटी एवं निगरानी समिति सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत संसचनतं में कोविड-19 लक्षण ग्रस्त लोगों के डोर टू डोर सर्वे गाइडलाइन पालना कराने शादी समारोह आदि अन्य सामाजिक गाइडलाइन अनुसार पालना कराने होम क्वॉरेंटाइन कराने पॉजिटिव होम क्वारेंटाईन कराने इत्यादि का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया।
इस दौरान नियंत्रण की सभी गतिविधियों को उचित रूप से संचालित करने एवं सजगता से कार्य करते रहने के लिए सभी सदस्यों को प्रेरित किया। सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समिति के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निगरानी समिति की बैठक लेकर सर्वेक्षण कार्य की प्रगति, मेडिसिन किट वितरण एवं आइसोलेशन एवं टीकाकरण जागरूकता के प्रयासों की जानकारी ली।
बैठक में चैथमल बीएलओ धर्मेंद्र राजेंद्र गुप्ता खुर्द राधेश्याम बीएलओ रणजीत मीणा व्याख्याता दिनेश शर्मा, विकास शर्मा, हरेंद्र मीणा सहित अन्य सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।