डोर टू डोर सर्वे कर मेडिकल किट वितरित किये – लालसोट

डोर टू डोर सर्वे कर मेडिकल किट वितरित किये
लालसोट 24 मई। रामगढ़ पचवारा ग्राम पंचायत ढोलावास के ग्राम शाहजहांनपुरा में आशा सहयोगिनि और कोविड़ 19 में तैनात अधिकृत कर्मचारियो ने डोर डोर सर्वे रिपोर्ट तैयार करते हुए खांसी जुकाम बुखार वालें लोंगो को घर घर मेडिकल किट वितरित किये और उसी के साथ साथ प्रत्येक परिवारो का कोविड़ टीकाकरण का भी सर्वे रिपोर्ट तैयार की।
रविवार को आशा सहयोगिनि मंजू मीना ने शाहजहांनपुरा में नदी वाली ढाणी और मुख्य आबादी शाहजहांनपुरा में मेडिकल कीट वितरित किया और कोराना की गाइडलाइन्स की पालना करने के लिए लोंगो जागरूक किया। इस अवसर पर रामचंदा मीना वरिष्ठ अध्यापक मनोहर बैरवा अध्यापक मीठालाल मीना रामोतार मीना मोती लाल मीना शाहजहांनपुरा राहुवास भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसी प्रकार लालसोट मुख्यालय पर डोर टू डोर सर्वे कर भाग संख्या 128 के गुर्जर खोरा पाड़ा मैं एंटी कॉविड टीम द्वारा घर घर सर्वे के अंतर्गत मेडिकल किट का वितरण किया गया तथा सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने के लिए सलाह दी गई।
इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार पारीक व्याख्याता राम नारायण मीणा आशा सहयोगिनी गायत्री शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता विक्की गुप्ता तथा विक्की गुप्ता तथा ताराचंद गुर्जर भी साथ रहे।