सांसद जसकौर मीना कोटे से मण्डावरी को मिली एम्बुलेंस

सांसद कोटे से मण्डावरी को मिली एम्बुलेंस
सांसद जसकौर मीना ने एम्बुलेंस को किया मण्डावरी के लिये रवाना
जिला चिकित्सालय में सांसद कोविड हेल्पडेस्क का शुभारम्भ
दौसा, 25 मई। दौसा लोकसभा सांसद जसकौर मीना ने सांसद कोष से क्रय की गई एम्बुलेंस को मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरि झंडी दिखाकर मण्डावरी के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर पीयुष समारिया,जिला अध्यक्ष डा0 रतन तिवाडी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनीष चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद जसकौर मीना ने कहा कि एक एक जान को बचाना हमारे लिये आवश्यक है। आमजन को कोरोना के खतरे से बचाने के लिये हमें तन,मन व धन के कण कण को एकजुट करना होगा तथा समस्त संसाधन जुटाने के सभी प्रयास करने होगें वहीं कोविड से लडने की मुहिम से सबको जोडना होगा। उन्होने बताया कि सांसद कोटे से क्षेतर्् में तीन एम्बुलेंस मेडीकल सेवाओं के लिये दी गई है,उनमें से पहली एम्बुलेंस को मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मण्डावरी के लिये रवाना किया गया है। उन्होने कहा कि फंटलाईन वर्कर्स दिन रात सेवाये देकर कोरोना पीडितों की जान बचाने में लगे हुये है। इनमें डाक्टर्स,नसिर्ंग स्टाफ व एम्बुलेंस चालक एवं कोरोना सेंटर में कार्यरत सफाई कर्मचारी मुख्य है। मैं इन सभी को मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं व ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये संसाधन मानवता की रक्षा में सहायक सिद्व होगें।
इससे पश्चात सांसद जसकौर मीना ने जिला चिकित्सालय में सांसद कोविड हेल्पलाइन के विस्तार एवं सांसद कोविड हेल्पडेस्क का शुभारम्भ किया। इस दौरान पीएमओ डा0 सी एल मीना,सीएमएचओ डा0 मनीष चौधरी, डा0 आर डी मीना,डा0 रविन्द्र ,डा0 आर के मीना, जिला अध्यक्ष डा0 रतन तिवाडी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनाराण शाहरा,मीडिया प्रभारी शिव शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।