जिले में कोविड -19 के दौरान आमजन की सुविधा के लिये की गई व्यवस्थाये – दौसा

जिले में कोविड -19 के दौरान आमजन की सुविधा के लिये की गई व्यवस्थाये
दौसा, 2 जून। जिले में कोविड -19 के दौरान आमजन को समय पर सुविधाये उपलब्ध करवाने लिये जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थाये की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर आर के मीना ने बताया कि कोरोना पीडितों एवं आमजन की सुविधा के लिये जिला कलेक्टे्रट में कोरोना नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिनके दूरभाष नम्बर 01427 – 224903 है। इसी प्रकार सीएमएचओं कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है जिनके मोबाइल नम्बर 7891510014 हैं। जिले में एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने वालों की शिकायत के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नम्बर 1800-180-6030 एवं व्हाटसएव नम्बर 7791807211 पर या जिला रसद अधिकारी दौसा के के मोबाइल नम्बर 8562808639 शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ूूूण्बदेनउमतंकतपेमण्पद पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।
जिले में कोरोना की गतिविधियाः-
जिले में कोरोना की गतिविधिया निम्नांनुसार हैं
कुल कोविड बैड्स सामान्य 252 है । ऑक्सीजन युक्त 155 बैडस है। वेंटीलेटर 6 है।
जिले में कुल 6 अस्पतालों में सामान्य बैडस 252, ऑक्सीजन युक्त बैडस155 तथा वेरीलेटर 6 है।
श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा में
समान्य बैड 130 है तथा ऑक्सीजन युक्त बैड 85 है एवं वेरीलेटर 6 है।
सीएचसी लालसोट में सामान्य बैड-20 तथा ऑक्सीजन युक्त – 20 बैडस
सीएचसी बांदीकुई में सामान्य बैड-25 तथा ऑक्सीजन युक्त – 20,
सीएचसी गीजगढ में सामान्य बैड-20 तथा ऑक्सीजन युक्त – 10 बैडस
सीएचसी भांडारेज में सामान्य बैड-17 तथा ऑक्सीजन युक्त – 10 बैडस
सीएचसी महवा में सामान्य बैड-40 तथा ऑक्सीजन युक्त – 10 बैडस
जिले में चिकित्सीय परामर्श के लिये चिकित्सा विभाग की और से हैल्पलाईन डेस्क नम्बर है। इस डेस्क से कोई भी व्यक्ति चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है।
हैल्पलाईन डेस्क के नोडल अधिकारी डॉ. बी एल मीना है। इनके मोबाइल नम्बर 8290335800 है।
इसी प्रकार लोकसभा सांसद मद से हैल्प लाईन संचालित है।
मोबाईल नम्बर 9462434521 है । इसके लिये निजी सहायक गौरव शर्मा को लगाया गया है।
आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी हैल्प डेस्क नम्बरः-
डा0 श्यामसुन्दर शर्मा आयुर्वेद विभाग — मोबाइल नम्बर 9983020060 ,
डॉ. रमेश चन्द कोली आयुर्वेद विभाग —- मोबाइल नम्बर9783736652,
हैल्प डेस्क यूनानीः-
डॉ. मोहम्मद अहमद सिद्दकी यूनानी —- 8003502260,
डॉ. शौकत अली यूनानी —- 7014864355
होम्योपैथिक विभाग ः–
डॉ. नमीता राजवंशी — 941444331
डॉ. कैलाश प्रसाद वर्मा —- 9414553366
हैल्प लाईन में चिकित्सा अधिकारियों की सेवाये प्रातः 8 बजे से
सांय 8 बजे तक उपलब्ध रहती हैं।