अल्प बचत योजनाओं यथा महिला प्रधान अभिकर्ताओं एवं एस.ए.एस अधिकृत अभिकर्ताओं की एजेन्सी का नवीनीकरण 30 सितम्बर तक – दौसा

अल्प बचत योजनाओं यथा महिला प्रधान अभिकर्ताओं एवं एस.ए.एस अधिकृत अभिकर्ताओं की एजेन्सी का नवीनीकरण 30 सितम्बर तक
दौसा,2 जून। जिला कोषाधिकारी रामचरण मीना ने बताया कि ् निदेशक, निदेशालय कोष एवं लेखा जयपुर के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण सम्पूर्ण राज्य में जन अनुशासन पखवाडा एवं लॉक डाउन तथा राज्य के विभिन्न जिलों में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित होने के कारण अल्प बचत अभिकर्ताओं के लिए एजेन्सी नवीनीकरण की प्रक्रिया 30 जून 2021 तक पूर्ण करवाना असंभव प्रतीत होने के कारण नवीनीकरण की अंतिम तिथि उक्त विकट परिस्थितियों के मद्देनजर तुरन्त प्रभाव से 30 सितम्बर 2021 की गई है।
उन्होंने सभी पोस्ट ऑफिस को सूचित किया है कि अल्प बचत योजनाओं यथा महिला प्रधान अभिकर्ताओं एवं एस.ए.एस अधिकृत अभिकर्ताओं की एजेन्सी का नवीनीकरण 30 सितम्बर 2021 तक करवाने की व्यवस्था करावे।