शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया सम्मान – लालसोट 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया सम्मान – लालसोट
राष्ट्रीय शिक्षक संघ राजस्थान की उपशाखा लालसोट द्वारा गोविंद नारायण माली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट व विनोद कुमार नौनिहाल अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का माला पहनाकर, मास्क, सेनेटाइजर, पैन पैड देकर कोरोना वारिर्यरस के रूप में संगठन द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गोविंद नारायण माली ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग का प्रत्येक कर्मचारी अन्य विभागों के साथ दिन रात ड्यूटी कर रहा है। कोरोना की खतरनाक लहर में अध्यापकों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है, अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग अपनी असाधारण भूमिका निभा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ की अध्यक्षता में एंटी कोविड टीम गठित कर घर-घर सर्वे किया जा रहा है, मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। दवा के कीट वितरण किये जा रहे है। विवाह और सामाजिक कार्यक्रम, मृत्यु भोज आदि पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं संबंधित व उच्च अधिकारियों को सूचना देकर पाबंद भी किया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों के वैक्सीनेशन अध्यापकों द्वारा करवाया जा रहा है। इसके अलावा कोविड व वैक्सीनेशन सेंटर पर अध्यापक कार्य कर रहे हैं। अध्यापक कोरोना वारिर्यर की अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा कोरोना जागृति रथ निकालना, पत्रकार मीडिया का सम्मान करना, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करना आदि सामाजिक सरोकार के कार्य संगठन द्वारा करना एक अच्छी पहल है।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विमलेश शर्मा, मंत्री नाथू लाल मीणा, गोविंद शर्मा, उपस्थित थे।