जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय दलों का गठन – दौसा

जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय दलों का गठन
दौसा,8 जून। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन का समुचित समयबद्व एवं अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय दलों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दल संख्या एक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तथा जिला स्तरीय निरीक्षण दल संख्या दो में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा व आरसीएचओ दौसा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार उपखंड स्तरीय दल में संबंधित उपखंड अधिकारी व संबंधित ब्लाक के ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दल के द्वारा जिला वैक्सीन भंडार एवं कोविड वैक्सीन की कोल्ड चेन ,राजकीय निजी सत्रा स्थलों पर का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मानिटरिंग फार्म का उपयोग भी किया जाएगा। जिला वैक्सीन भंडार पर वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था, कार्यरत आईएलआर की संख्या, कार्यरत टेंपरेचर , तापमान पुस्तिका में दिन में दो बार तापमान का इंद्राज करना, आरसीएचओ द्वारा तापमान पुस्तिका को साप्ताहिक रूप से प्रमाणित किया जाना, वैक्सीन का स्टाक वेरिफिकेशन, स्टाक रजिस्टर में वैक्सीनेशन की कुल मात्रा, साफ्टवेयर में वैक्सीन की कुल मात्रा का दैनिक कोल्ड चेन पाइंट पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, कार्यरत टेंपरेचर तापमान पुस्तिका में दिन में दो बार तापमान का अधिकारी द्वारा तापमान स्टाक वेरिफिकेशन आदि का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल संख्या दो द्वारा कोल्ड चेन पाइंट एवं राजकीय निजी सत्रा स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार उपखण्ड स्त्तरीय दल द्वारा उपखंड में स्थित शत-प्रतिशत कोल्ड चेन पाइंट एवं राजकीय निजी सत्रा स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा।