एसपी से लगाई गुमशुदा महिला को दस्तयाब करने की गुहार – लालसोट

एसपी से लगाई गुमशुदा महिला को दस्तयाब करने की गुहार
लालसोट 30 जुलाई। अखिल भारतीय बैरवा विकास संघ के जिलाध्यक्ष आर के वर्मा के नेतृत्व में दौसा पुलिस अधीक्षक को ग्राम थलोज लालसोट की गुमशुदा महिला को दस्तयाब करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आर के वर्मा ने बताया गया कि महिला लाली देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी रमेश चंद बैरवा निवासी ग्राम थलोज सीतारामपूरा ढाणी तहसील लालसोट जिला दौसा 11 जुलाई 2021 से सायंकाल 7.30 से लापता हैं। जिसकी पति रमेश चंद द्वारा पुलिस थाना लालसोट में एक गुमशुदगी रिपोर्ट संख्या 045 दर्ज करवाई गई है। उन्नीस दिन बीत जाने के बाद भी आज रोज तक पुलिस महिला को दस्तयाब नही कर सकी। जिसे लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में महिला के भाई सन्नी बैरवा ने बताया कि मेरी बहिन लाली देवी की शादी 2011 में थलोज निवासी रमेश चंद बैरवा के साथ धूम धाम से हुई थी। शादी के 10 साल बाद भी संतान न होने के कारण अनेक बार मार पीट की घटनाएं करते थे। मारपीट कर घर से भगा देते थे। बहन का घर बना रहे और समाज में इज्जत बनी रहने के कारण पहले भी अनेक बार बहन को पुनः ससुराल छोड़ कर आया था। गायब होने वाले दिन भी लाली देवी के साथ मारपीट की और दो दिन बाद हम परिवार वालो को गायब होने की सूचना दी। तीन दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भाई सन्नी ने बहन के साथ अनहोनी घटना होने का शक जाहिर किया।
ज्ञापन में गुमशुदा महिला को अतिशीघ्र दस्तयाब करने एवम महिला लाली देवी के बयानों के आधार पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मौके पर लक्ष्मीनारायण बैरवा जिलाध्यक्ष एस सी मोर्चा बीजेपी, ललित लकवाल सह प्रभारी, राममनोहर पार्षद, राजेन्द्र रैसवाल प्रचार मंत्री, सन्नी बैरवा, रामस्वरूप मंडावरी, मन्नालाल बैरवा अध्यक्ष लालसोट, श्यामलाल बैरवा पूर्व उपाध्यक्ष लालसोट, मूलचंद बैरवा, कालूराम, श्रवण बैरवा, महादेव, सीताराम जामोती देवी, गुड्डी देवी, विमला देवी, सीता देवी, दिनेश आलूदा सहित ग्राम अरनिया के परिवार जन मौजूद रहे।