चांदसेन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित – लालसोट

चांदसेन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
लालसोट 29 अगस्त। नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला युवा समन्वयक राकेश आलोरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक लालसोट के ग्राम चांदसेन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान फ्रीडम रन 2.0, फिट इंडिया रैली निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश योगी एवं कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हीरालाल महावर ब्लॉक रामगढ़ पचवारा ने युवाओं को फिट रहने के लिए मोटिवेट किया और प्रतिदिन दौड़ करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रपति स्काउट बलराम मीणा ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा हमारा देश कहीं बलिदानों, त्याग और समर्पण के बलबूते आजाद हुआ था। हमें भारतीय संविधान के अनुसार आजादी के साथ सभी को अपना अधिकारों का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जीवन जीना चाहिए। इस दौरान मनराज गुर्जर, बबलू, रति बेरवा विमल मीणा ऋषिकेश मीणा आदि युवा मौजूद रहे।