पटरियों को ठीक करते समय जेसीबी मशीन हुई खराब रास्ता हुआ अवरुद्ध – लालसोट

पटरियों को ठीक करते समय जेसीबी मशीन हुई खराब
रास्ता हुआ अवरुद्ध
लालसोट 2 सितम्बर। क्षेत्र के डीडवाना में बरसात के कारण कटाव होने के कारण रेल लाईन की पटरियांे को ठीक करने के कार्य के दौरान जेबीसी मशीन खराब हो जाने से रास्ता जाम हो जाने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार एनएच 11 पर हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा था। इस दौरान पटरियों को ठीक कर रही जेसीबी मशीन एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने रोड़ के पास बनी पटरियों को ठीक कर रही थी, तभी अचानक मशीन बंद हो गई, जिससे कॉलोनी में जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया, जिस कारण आवागमन में लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा। मशीन को हटाने के लिए दूसरी मशीन से कोशिश भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिलने से रास्ते में ही खराब जेसीबी मशीन फंसी होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने मशीन को रास्ते से हटाकर रास्ते को खुलवाने की मांग की।