लगातार 51वें दिन पौधारोपण – लालसोट

लगातार 51वें दिन पौधारोपण
लालसोट 9 सितम्बर। अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा 21 जुलाई से अनवरत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधारोपण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 51 वें दिन गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदावा के परिसर में पौधारोपण किया।
संस्थान द्वारा इस अवसर पर गूलर, पीपल, आम, शीशम, अशोक, नीम, कचनार, सिल्वर राक, लाल चंदन, गुड़हल आदि के छायादार पौधे लगाए गए। नियमित देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा ली गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल बैरवा, नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मेवाराम मीना, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता, सपना अवस्थी, दीनदयाल शर्मा, प्रमोद जांगिड, गिर्राज नाटाणी, अल्का चैहान, कमलेश शर्मा, पदम मौर्य, पंकज आर्य, बालमुकुंद सैन, विष्णु प्रसाद शर्मा, पौधारोपण कार्डिनेटर मुकेश डोब, संस्थापक सियाराम शर्मा सहित कई लोगों ने पौधारोपण किया।