मुख्य बाजारों में लिये कोरोना के सैंपल – लालसोट

मुख्य बाजारों में लिये कोरोना के सैंपल
लालसोट 9 सितम्बर। कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावनाओं को देखते हुऐ प्रशासन पहले से ही सचेत हो गये हैं। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लालसोट के मुख्य बाजारों में कोरोना सैंपल लिए गए।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लालसोट में स्वास्थ्य विभाग प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। कोरोना महामारी कम हो गई है, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है। दौसा जिले में कोरोना के लगभग नहीं है लेकिन फिर भी ऐसे कई जिले हैं शहर है जहां तीसरी लहर की आशंका है, उसी को लेकर लालसोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाजारों में जाकर प्रत्येक व्यापारियों के सेंपल लिए जा रहे हैं।