चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में कोविड पॉइन्टों का किया निरीक्षण

चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों ने
अपने क्षेत्र में कोविड पॉइन्टों का किया निरीक्षण
दौसा 1 जनवरी। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। गुरूवार को एमसीएचएन दिवस पर मुख्यालय एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में कोविड पॉइन्टों का निरीक्षण किया और आरसीएच रजिस्टर का सत्यापन किया। जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं आरसीएच एक्टिविटी को प्राथमिकता से लिया गया।
इसके अलावा जिला कलेक्टर, सीएमएचओ व आरसीएचओ ने सभी बीसीएमओ, बीपीएम, बीएनओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों सहित सुपरवाइजर स्टाफ को पाबंद किया है कि दौसा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। आरसीएचओ डॉ रामफल मीणा ने बताया कि बीसीएमओ कार्यालय महवा पर कोविड-19 के अन्तर्गत एएनएम की सूचना संकलित की गई। सीएचसी मण्डावर पर कोल्ड चैन पाईन्ट व कोविड-19 एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। सीएचसी मण्डावर पर टीकाकरण कार्य की मोनिटरिंग की गई। पीएचसी रसीदपुर में टीकाकरण कार्य एवं एमडीवी कैम्प डैंन्टल वैन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने पीएचसी रसीदपुर में कोविड-19 कोल्ड चैन पाईन्ट पर निरीक्षण किया। यहां पर वैक्सीन स्टोक रजिस्टर में दर्ज रिपोर्ट एवं आईएलआर में मौजूद वैक्सीन स्टॉक में अन्तर पाया गया, जिसमें सुधार बाबत डॉ हरिमोहन मीना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्टोर कीपर को समय पर इन्द्राज करने के लिए पाबंद किया गया।