छुआछुत का खात्मा और अंधविश्वासों से मुक्त समाज की स्थापना हो-लालसोट

छुआछुत का खात्मा और अंधविश्वासों से मुक्त समाज की स्थापना हो
लालसोट 2 जनवरी। मूलनिवासी संघ एवं अंबेडकर बिरसा विकास मंच रामगढ़ पचवारा व राहुवास अंबेडकर विकास मच के संयुक्त तत्वाधान में 2 जनवरी को ग्राम पीपली पातलवास में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्रांति पर्व के माध्यम से एक संगोष्ठी प्रोग्राम का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित वक्ता राजस्थान मूलनिवासी संघ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत पाटिल, के एस चैहान सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, प्रोफेसर राम लखन मीणा राजस्थान यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर आशुतोष मीणा सिरोही, डॉ लीना मीणा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, आर एस मीणा सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, आईपीएस किशन सहाय मीणा जयपुर, ज्ञान प्रकाश बौद्ध सरपंच भांडारेज आदि रहे।
राम लखन मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर हमें आज समाज को ले जाने की और चलने की सख्त जरूरत है उन्होंने बताया कि हमें अपनी शिक्षा और अपने भरण-पोषण की जिंदगी पर खर्च करना चाहिए। आईपीएस किशन सहाय ने मानवतावादी वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित समाज के बारे में जानकारी दी छुआछुत को खात्मा करने और अंधविश्वासों से मुक्त समाज की स्थापना करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हरिनारायण मीणा पटवारी अंबेडकर बिरसा विकास मंच राहुवास एवं मूलनिवासी संघ राजस्थान कोऑर्डिनेटर हंसराज मीणा, जयपुर से पवन बहुजन एवं प्रेमचंद्र, दीपक महासचिव मूलनिवसी विद्यार्थी संघ राजस्थान आदि उपस्थित रहे।