सभी राजस्व अधिकारी बकाया प्रकरणों का समय पर करें निस्तारण – जिला कलेक्टर-दौसा

सभी राजस्व अधिकारी बकाया प्रकरणों का समय पर करें निस्तारण – जिला कलेक्टर
दौसा 2 जनवरी। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें तथा अन्य विभागों के भूमि आवंटन से संबंधित बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करे।
शनिवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र छारेडा में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सीमा ज्ञान के आवेदन प्राप्त होते ही उनका निस्तारण करने, राजकीय, सिवायचक एवं चारागाह भूमि पर किये गये अतिक्रमण के संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण करवाने की कार्रवाही पूरी करे। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि संबंधित कोर्ट में दर्ज प्रकरणों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ अधिवक्ता के साथ समन्वय स्थापित कर पैरवी करावें तथा समस्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाते हुये उनको ऑनलाईन करावे। सभी राजस्व अधिकारी विद्यालयों के लिये आवंटित भूमि की पत्रवली लगावाकर भूमि का पट्रटा जारी करवाने की कार्रवाही को पूर्ण करावे।
जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग, पुलिस व खनिज विभाग के अधिकारी को जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने एवं शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, बिजली विभाग के अधिकारी को जिले में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंताओं को जिले में क्षतिग्रस्त सडकों की मोनिटरिंग करने व मरम्मत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने व स्वीकृत सडको के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सभी कार्यकारी एजेन्सियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से स्वीकृत निर्माण कार्यो का कार्य शीघ्र चालू करवा कर नियत समय पर पूर्ण करवाने के लिये प्रभावी निरीक्षण करे। उन्होंने सभी उप खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों का प्रति सप्ताह कम से कम एक आकस्मिक निरीक्षण जरूर करे तथा न्यट्री गार्डन स्थापित करवाने व आंगनवाडी केन्द्रों पर सुविधाये उपलब्ध करवाने के साथ इनके पूर्ण विकास के लिये कार्य करे।
बैठक में जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैकसीनेंशन के लिये सभी अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा गठित सर्वे एवं की गई व्यवस्थाओं पर नियंत्रण रखे तथा अपने अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के लिये चिक्त्सिा दलों को पाबंद करे तथा प्रतिदिन मॉनिटरिंग करे। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे।
जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करे। 30 दिवस से अधिक समय के बकाया प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। सभी अधिकारी प्रतिदिन अपना पोर्टल चैक करे तथा प्रकरणों के निस्तारण को किसी आईए या बाबू पर नही छोडे बल्कि स्वंय की देख रेख में जवाब तैयार करवा कर अपलोड करावे ताकि प्रकरणों का समय पर निस्तारण हो वही उन्होने कहा कि जनता जल योजना का लाभ आमजन को मिले इसके लिये जिला परिषद के अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि जनता जल योजना का विकास अधिकारियों से सर्वे करावें तथा जिन योजनाओं से आमजन को लाभ मिल रहा है येसी जनता जल योजना का विद्युत बिल जमा करावे तथा येसी योजनाये जो जनहित में नहीं है उनके कनेक्शन कटवाने की कार्रवाही करावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना ने कहा कि राजस्व अधिकारी नामान्तरण के शेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सीमाज्ञान, भूमि आवंटन,स्थाई आवंटन, सिलिंग भूमि का कब्जा लेने, तकास्मा, अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने व धारा 175 व 135 के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे। बैठक में पेयजल, वन विभाग, कृषि, पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण, सिचाई, चिकित्सा, रसद एवं परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कोरोना संक्रमण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की संबंधित अधिकारी से बिंदूवार चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,उप जिला कलक्टर नांगल राजावतान वृजेन्द्र मीना, उप जिला कलक्टर महवा रवि विजय, उप जिला कलक्टर बांदीकुई पिंकी मीना, उप जिला कलक्टर सिकराय रनजीत सिह, उप जिला कलक्टर लालसोट गोपाल जागिंड, उप जिला कलक्टर रामगढ पचवारा सरिता मल्होत्रा, सहायक कलक्टर दौसा मनीषा बालोत, सहायक कलक्टर लालसोट मिथिलेश मीना, उपवन संरक्षक वी केतन कुमार, एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहीराम, अधिक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण हरिकेश मीना, अधिक्षण अभियन्ता जलदाय राम निवास मीना,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना, मुख्यजिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, सहायक निदेशक राजीव शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर,जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधीशषी अभियन्ता बी एल मीना व अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, सहायक निदेशक सांख्यिकी राम प्रकाश, एसीपी अनित तिवाडी, मुख्य आयोजना अधिकारी पुखराज मीना, जिला उद्योग केन्द्र से भगवान वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी जगदीश निर्वाण, समस्त विकाय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।