गणेश महोत्सव के दौरान सजाई फूल बंगला झांकी – दौसा

गणेश महोत्सव के दौरान सजाई फूल बंगला झांकी
दौसा 19 सितम्बर। श्रीपुष्पेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में मारूति कॉलोनी, वार्ड नंबर 11 में आयोजित प्रथम श्रीगणेश महोत्सव के दौरान शनिवार को गणेश जी महाराज के फूल बंगला व विभिन्न प्रकार के फलों की झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर संगीतमय संध्या आरती की गई। उसके बाद कानुडा म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों नीरज मिश्रा, महेश मिश्रा व मेहंदीपुर बालाजी से पधारे शशि शास्त्री के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रदीप शर्मा, वार्ड नंबर 10 की पार्षद आशा खंडेलवाल की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा कलाकारों का माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में श्रोता देर रात्रि तक डंटे रहे व जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
आयोजन समिति में दीपिका कंवर, महावीर सैनी, गौरव सामनानी, कवि कृष्ण कुमार सैनी की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में सीताराम सैनी, कन्हैया लाल सैनी, नन्दकिशोर गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, श्याम खूंटेटा, पण्डित हरिशंकर गौतम, सन्तोष कंवर, विष्णु खत्री, करण सिंह, राधागोविन्द शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, पीयूष पंजाबी, हर्ष साहनी सहित अनेक कार्यकर्ता व कॉलोनी वासी मौजूद रहे।