दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का किया शिलान्यास-दौसा

दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का किया शिलान्यास
दौसा 3 जनवरी। दौसा लोकसभा सांसद जसकौर मीणा व दौसा विधायक एवं पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ने रविवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र में दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़को का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत हरिपुरा में एनएच 21 सिविल लाइन से बनेठा वाया हरिपुरा सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयनीकरण कार्य व बांसडी मोढ एनएच 148 से बिशनपुरा सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत दौसा जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित किये जायेगें।
उन्होंने कहा कि दौसा जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब दौसा जिले का सर्वांगीण विकास होना संभव है। सभी ग्रामीण भाई चारे के साथ रहते हुए अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दौसा विधानसभा क्षेत्र में 51 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार से तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। सांसद ने कहा कि ईसरदा बांध परियोजना को गति प्रदान करने तथा घर घर नल कनेक्शन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल मिशन योजना के तहत 4 सौ करोड रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बीसलपुर योजना के तहत 13 जिलों में बहता हुआ जल उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना संचालित है। इस योजना के तहत किसानों के लिए 13 जिलों में बहता हुआ जल उपलब्ध करवाने की योजना है। उन्होंने हरिपुरा में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के कार्य को गति प्रदान करवाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं दोसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि विकास के क्षेत्र में दौसा विधानसभा क्षेत्र को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा क्षेत्र के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि दोसा जिले के सभी गांव को ईसरदा बांध से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। आगामी 3-4 वर्षों में समस्त गांव को ईसरदा से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। सड़कों के निर्माण एवं पेयजल सुविधा होने पर दौसा जिले में उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वही अन्य आवश्यक उपकरणों का भी स्थानीय स्तर पर निर्माण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, सडके एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आमजन की सुविधा के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा ने जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश करदम, सहायक अभियंता मोहन लाल मीणा, सहायक अभियंता प्रशांत मीणा, पूर्व प्रधान डी सी बैरवा, प्रहलाद रोहड़ा, जिला अध्यक्ष डॉ रतन तिवाडी, राधेश्याम शर्मा, पार्षद कमलेश कुमार मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच, पूर्व सरपंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।