जिला कलक्टर ने किया नांगल बैरसी में आयोजित शिविर का निरीक्षण – दौसा

जिला कलक्टर ने किया नांगल बैरसी में आयोजित शिविर का निरीक्षण
दौसा 5 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मंगलवार को ग्राम पंचायत नांगल बैरसी, झांपदा, छारेडा, नन्देरा, घूमना, सलेमपुर व खानपुरा में शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति दौसा जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने मंगलवार को पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत नांगल बैरसी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आमजन की समस्याओं के तत्परता से समाधान करवाने व सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों का मौके पर ही लाभान्वित करवाने के निर्देश भी दिये। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग, कृषि विभाग,जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग (बिजली) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,सैनिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,आयोजना विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्थान को- आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, वन विभाग,परिवहन विभाग (रोडवेज) व जल संसाधन एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग व विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों एवं निराकरण की गई समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी ली तथा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान वृद्वावस्था, विधवा पेंशन,पट्रटा वितरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया।