जनता जल योजना के संचालन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही-लालसोट

जनता जल योजना के संचालन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
लालसोट 5 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को समय पर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये विकास अधिकारी जनता जल योजना का व्यवस्थित संचालन करे। जनता जल योजना के संचालन में लापरवाही बरतने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार को पंचायत समिति लालसोट के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये उद्योग मंत्री ने यह बात कही। उन्होने कहा कि आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये स्वीकृत पेयजल योजनाओं का शीघ्रता से क्रियान्वयन करावे ताकि लोगों को समय पर पेयजल सुविधा मिले उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। इस दौरान उद्योग मंत्री ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि जनता जल योजना के संचालन का पूर्ण दायित्व ग्राम पंचायत का है। इसके लिये ग्राम विकास अधिकारियों को पाबन्द करे ताकि जनता जल योजना का संचालन व्यवस्थित करावे।
मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में नवीन ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिये १४ जनवरी तक आदेष जारी करावे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों विकास कार्यो को गति प्रदान करे ताकि आमजन को आवष्यक सुविधाये मिल सके। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निर्माण कार्य करवाने के लिये टेंडर प्रक्रिया को तत्परता से पूर्ण करावे ताकि निर्माण कार्य करवाये जा सके। उन्होने कहा कि विधायक कोटे से ९० लाख के कार्य स्वीकृत करने के लिये प्रस्ताव भेजे गये है, उनकी शीघ्रता से स्वीकृति जारी कर कार्य चालू करावे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लालसोट में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत, व्यक्तिगत लाभ के कार्य एवं पूर्व में स्वीकृत मनरेगा कार्यो को शीघ्रता से चालू कर पूर्ण करवाने के लिए सभी ग्राम विकास अधिकारी आगे आकर कार्य करें। स्वीकृत कार्यो को चालू करवाने में लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लालसोट में विभिन्न प्रकार के कार्य अधूरे रह रहे है तथा मनरेगा योजना में सडक निर्माण, एनिकट निर्माण, तलाई खुदाई व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में नवीन कार्य ओर स्वीकृत किये गए है। इन कार्यो को शीघ्रता से चालू करवाने के लिए उप जिला कलक्टर व विकास अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होने ग्राम पंचायतवार मनरेगा में स्वीकृत एवं अधूरे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी मुख्यालय पर नही रहते तथा निर्माण कार्य करवाने में रूचि नही लेते है इस कारण स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण नही होते है।
उन्होने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र लालसोट की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वीकृत, अधूरे व व्यक्तिगत लाभ के कार्यो के बारे में पूर्ण समीक्षा करें तथा उसकी रिपोर्ट शीघ्रता से भिजवायें। मनरेगा कार्यो में लापरवाही बतरने वाले ग्राम विकास अधिकारियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होने सहायक अभिंयता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के तहत ग्रेवल सडक निर्माण के कार्यो को शीघ्र चालू करायें। मौके पर किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार से सम्पर्क कर भूमि संबंधित प्रकरण का निस्तारण करवाकर कार्य चालू करावें। उन्होने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र में एनिकट निर्माण के कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद भिजवाये ताकि कच्चें कार्य करवाकर ग्रामीण जनता को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें।