कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-दौसा

कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए
पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
दौसा 6 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीनाा ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कार्यों को समय सीमा मे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजेश पायलट स्टेडियम में कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित में आयोजित गाणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाये जाने संबंधित बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोराना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह में विद्यालयों के छात्र छात्रा, अन्य युवा कलाकार भाग लेगें। पुलिस विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जायेगी। समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करनी होगी। आगन्तुक मास्क लगाकर ही प्रवेश करेंगें। समारोह स्थल पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था चिकित्सा विभाग द्वारा करवाई जायेगी। सीढ़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर बैठक व्यवस्था का प्रबंध करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान कोरोना वैक्सीनेंशन का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा महिला एवं बाल विभाग विभाग के कार्मिकों को कोरोना वारियर्स के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ले¬गें। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान किया जायेगा वहीं जिले में कोरोना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वारियर्स को सम्मानित करेगें। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों व कोरोना वारियर्स का विवरण संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा 21 जनवरी तक अतिरिक्त जिला कलक्टर को भिजवाना होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।
उन्होने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन पर 8.30 बजे जिला कलेक्टर पीयुष समारिया द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा। जबकि इसी दिन समस्त सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर संबंधित कार्यालय अध्यक्षों द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से मनाए जाने के लिए कार्यक्रम प्रबंध, व्यवस्था, साफ-सफाई एवं रोशनी, पारितोषिक एवं प्रशंसा पत्र चयन, पारितोषिक वितरण, रंगोली सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच संचालन आदि समितियों का गठन किया गया है, जिनमें¬ विभिन्न अधिकारियों को अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खादी विभाग, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग केन्द्र, पशुपालन विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, एवं सहकारिता विभाग द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चैहान, उपखंड अधिकारी नांगल राजावतान वृजेन्द्र मीना, सहायक कलक्टर मनीषा बालोत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, एडीपीआर रामजी लाल मीना, डा0 बी के बजाज, डा0 सुभाष बिलौनिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र मीना, तहसीलदार सोनल मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता प्रशांत कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।