स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गेटोलाव धाम में श्रमदान – दौसा

स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गेटोलाव धाम में श्रमदान
दौसा 31 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के नेतृत्व में दौसा सरोवर गेटोलाव धाम में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता गतिविधि की गयी।
एकता एवं अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी तथा राष्ट्र एकता एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी। मुख्य अतिथि जल पुनर्भरण कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार महेश आचार्य नें युवाओं का उत्साहवर्धन किया, जल संरक्षण एवं मतदाता सूची नामांकन हेतु जानकारी दी। क्लीन इंडिया कार्यक्रम एवं एनएसएस समन्वयक ओपी मीणा नें युवाओं की सराहना की। इस दौरान लगभग 700 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। गेटोलाव धाम दादू दयाल स्मारक के स्वामी किशन देव महाराज नें युवाओं के स्वच्छता कार्य की सराहना की।
इस दौरान एपीए रमा शंकर शर्मा, मधुसूदन शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक एवं मोटिवेशनल स्पीकर अशोक कुवाल, एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष एंव एनवाईवी राकेश कुमार मेहरा, योगेश कसाणा, हीरालाल महावर, दिनेश योगी, कृष्ण गोपाल, राजेश, कुंती जारवाल, रामोतार मीना, सचिन मीना, दुर्गेश, मीना, ममता, दयाराम गुर्जर, अन्नू, लोकेन्द्र, शुभम, छोटू आदि युवा साथी मौजूद रहे।