तीन साल बाल मिली छात्रा मनीषा को स्कूटी -लालसोट

तीन साल बाल मिली छात्रा मनीषा को स्कूटी
लालसोट 31 अक्टूबर। रामगढ़ पचवारा उपखंड के ममता मीणा जिला परिषद सदस्य व रामप्रसाद बगड़ी जिला परिषद सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से एक गरीब मेधावी छात्रा को तीन साल बाद राज्य सरकार की स्कूटी योजना की स्कूटी मिल सकी।
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित परीक्षा 2019 में सीनियर सेकेंडरी में छात्रा मनीषा मीना ने अच्छें अंको से परीक्षा उर्तीण करने बाद कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के अन्तर्गत आवेदन किया था। लेकिन तीन सालों से लगातार जिला परिषद और कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली। जिला परिषद सदस्य ममता मीणा को सुचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से दौसा कलेक्टरी ऑफिस पहुंच कर मनीषा मीणा पुत्री हनुमान मीणा बिदरखा फुट्या की ढाणी को स्कूटी दिलवाई। स्कूटी मिलने के बाद छात्रा एवम् उनके परिजनों के चहरों पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपाजिला परिषद सदस्य रामप्रसाद बगड़ी, मुकेश होडत्या, अर्जुन हमीरपुरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।