स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नत कराने के लिए चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन – लालसोट

स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नत कराने के लिए चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
लालसोट 6 दिसम्बर। उपखंड मुख्यालय पर जमात चैराहे के पास वार्ड नंबर 9 के स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं चिकित्सा मंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर वार्ड में स्थित माध्यमिक विद्यालय को 12वीं कक्षा तक क्रमोन्नत करने की मांग की है।
वार्ड के लोगों ने बताया कि 1955 में स्थापित यह स्कूल 1997-98 में माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ था। यह राजकीय स्कूल लालसोट कस्बे के मध्य में विभिन्न प्रकार के आयोजनों एवं गतिविधियों के कारण महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वर्तमान में इसमें कक्षा एक से दसवीं तक कुल 510 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। स्कूल 12वीं तक नहीं हो पाने के कारण गरीब बेटियां बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाती है।
ज्ञापन भेजने वालों में सुमन तिवाड़ी, गोविंदराम बैरवा, मुरारीलाल, रुपनारायण शर्मा, लक्ष्मीनारायण, अशोक सैनी, मुकेश शर्मा, ईश्वरदास स्वामी, गिर्राज सेन, राजेंद्र स्वामी, नारायणसैनी, मोनू, सीताराम, सैफान, मनोज स्वामी, किसना स्वामी, विक्रम दास स्वामी, रामूदास, रुखसाना बानो, अंजू स्वामी, अन्नु सेन, शाकिर खान, मीना स्वामी, सुमन तिवाड़ी सहित अनेक लोगों शामिल हैं।