दस्तावेज सत्यापन का अन्तिम दिन आज-लालसोट

दस्तावेज सत्यापन का अन्तिम दिन आज
लालसोट  उपखंड मुख्यालय लालसोट स्थित राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट में एम.ए. पूर्वार्ध कक्षाओं में प्रवेश के लिए वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया है और इन सूचियों को वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है।
महाविद्यालय के सूचना बोर्ड पर वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है विद्यार्थी 18 जनवरी तक मूल प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन करवा 19 जनवरी तक ई मित्र पर फीस जमा करवाएंगे।
कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र सैनी आजाद ने बताया कि विद्यार्थी भौक्तिक सत्यापन के लिए वेरिफिकेशन परफोर्मा एवं कक्षा 10 से लेकर अंतिम अर्हता परीक्षा तक की सभी वर्षों की अंकतालिका, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बोनस अंक के संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन की हार्डकॉपी की मूल व फोटो कॉपी के साथ स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय में जांच करवाएंगे। फीस 19 जनवरी तक जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा। जिन विषयों में श्रेणीवार स्थान रिक्त रह जाएंगे, उनके लिए पुनःऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
विद्यार्थीयों को किसी प्रकार की समस्या होने पर पूरे दौसा जिला परीक्षेत्र की समस्त राजकीय महाविद्यालयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए 9529464599 जिन पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं।