नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित
लालसोट 23 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र दोसा के तत्वधान में आज नेहरू युवा मंडल दोलतपुरा द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती एवं जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी राकेश आलोरिया विशिष्ट अतिथि यूथ लीडर पवन कुमार शर्मा ब्लॉक प्रभारी राहुल कुमार मिर्जापुरा युवा मंडल के अध्यक्ष दिनेश योगी वेदांता के प्रभारी पूजा चैहान आदि मौजूद रहे। राकेश आलोरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और नेताजी की तरह समाजसेवी बनने के लिए युवाओं को जागरूक किया और नेताजी के आदर्शों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ साथ यूथ लीडर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे नेता ने एक ही नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इस पर प्रकाश डालते हुए नेता की जीवनी के बारे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ब्लॉक प्रभारी राहुल कुमार ने नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा आयोजित गतिविधियां की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक युवा मंडल गठन करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक गांव में एक एक युवा मंडल गठन करने के लिए युवाओं से चर्चा की। इसी के साथ-साथ मिर्जापुरा के अध्यक्ष दिनेश योगी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया तथा युवाओं को किस प्रकार आत्मनिर्भर बनने के लिए कार्य करने चाहिए इसके बारे में विस्तार पूर्व के जानकारी दी। पूजा चैहान ने भी अपने विचार रखें और युवाओं को नेताजी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा वेदांता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एवं जल शक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं को शपथ दिलाई।