जिला कलेक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण-दौसा

जिला कलेक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
दौसा 23 जनवरी। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रेल्वे स्टेशन (अंग्रेजी माध्यम) एवं छतरी वाली ढाणी (अंग्रेजी माध्यम) का सघन निरीक्षण एवं प्रबोधन किया।
जिला कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम में नियुक्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से कक्षाकक्ष शिक्षण में संवाद की भाषा, विद्यालय में वार्तालाप की भाषा, पाठ्यक्रम, शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा ज्ञान पर अंग्रेजी भाषा में ही विस्तार से संवाद किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक बालकों से अंग्रेजी भाषा में ही बातचीत करें, अंग्रेजी समाचार पत्रों एवं मैगजीन्स पढ़ने की आदत डालें, अंग्रेजी में नाटक, वाद विवाद, संवाद अदायगी, कहानी कथन व अंग्रेजी के गीत एवं कविताओं का वाचन करवाएंे।
इस अवसर पर उन्होंने बालक बालिकाओं से भी अंग्रेजी में सामान्य बातचीत एवं सामान्य व्यवहारगत प्रश्नोत्तर किये एवं बच्चों को टॉफी, पेन, पेंसिल उपहार में देकर हौसला आफजाई की। जिला कलेक्टर ने विद्यालय के पुस्तकालय, क्रीड़ा कक्ष, प्रयोग शालाएँ, पोर्टफोलियो सहित कक्षाकक्ष शिक्षण एवं कोरोना संबंधी गाइड लाइन की पालना का भी अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं को इस योग्य बनाएं की वे अंग्रेजी भाषा में अपने विचार प्रकट कर सकें, अंग्रेजी पढ़ एवं समझ सकें।इस हेतु इन विद्यालयों में नियुक्त प्रधानाचार्य और शिक्षण स्टाफ विशेष मेहनत करनी होगी,वे पहले अपनी स्वयं की क्षमताओं का संवर्द्धन करें तत्पश्चात विद्यार्थियों के साथ परिश्रम करें,तभी हम राज्य सरकार तथा अभिभावकों के सपनों को साकार कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा,सहायक निदेशक राजीव शर्मा, प्रधानाचार्य रवीन्द्र चतुर्वेदी,सत्येंद्र शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।