पुलिस ने किया मंदिर से छत्र की चोरी का खुलासा

पुलिस ने किया मंदिर से छत्र की चोरी का खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार
लालसोट । उपखंड के ग्राम निर्झरना लालसोट थाना क्षेत्र के एक मंदिर से छत्र व अन्य आभूषण चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने लालसोट थाने पर धरना प्रदर्शन भी किया था।
थाना प्रभारी राजवीरसिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर संदिग्धों को चिह्नित किया गया। तथा ईलाका थाना व गैर ईलाका थाना के संदिग्धों से पूछताछ की गई व लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी। इसके बाद ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी दिनेश योगी निवासी तलाव गाँव व राजू हट्टीका लालसोट को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि निर्झरना के भैरु बाबा मंदिर निर्झरना से छत्र चोरी की घटना को लेकर शीघ्र खुलासा करने व माल बरामद करने हेतु ग्रामीणों द्वारा थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर थानाधिकारी लालसोट द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर उक्त चोरी की वारदात का अतिशीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया था। तथा स्वयं थानाधिकारी द्वारा मंदिर पर पहुंचकर उक्त चोरी को चुनौती के रुप में लेकर खुलासा जल्दी ही करने का पूर्ण आश्वासन दिया था। पुलिस ने 7 दिवस में चोरी का पर्दापाश कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश योगी के मकान के पीछे बने बाड़े में जमीन में गड़ा चोरी का चांदी का छत्र बरामद कर लिया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर बदमाश व चोरी नकबजनी के आदतन अपराधी है। जो दिन व रात्री के समय रैकी कर मंदिर दर्शन करने के बहाने से सूने मंदिरों में प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषण, छत्र व दानपेटियां चोरी करते हैं। इसी प्रकार इन्होने निर्झरना के भैरु बाबा मंदिर से भी चांदी का छत्र चुराया। दोनो ने एक दिन पहले जाकर रैकी की और बाद में जाकर दिनेश तो मंदिर के अंदर घुसकर छत्र चुराकर लाया, बाहर खडे होकर राजू हट्टिका ने निगरानी रखी।
पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।