राष्ट्रीय मतदान दिवस पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
लालसोट । तालुका विधिक सेवा समिति लालसोट के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अधिवक्ता कृष्ण गोपाल गौतम ने कहा कि देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक जनता ही अनूठी लोकतंत्र की बुनियाद है जहां जनता ही सरकार को चुनती है। भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों के मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है। मतदान दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ था इसी बीच उन्होंने नालसा की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 वह नालसा की आदिवासियों की अधिकारियों के संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के बारे में बताया और को विवाह के बारे में भी सब को जागरूक किया।