बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर
बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
लालसोट । क्षेत्र के मंडावरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में महिला बाल विकास द्वारा संचालित निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर शिक्षा महिला योजना का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय लालसोट के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सैनी आजाद ने सेंटर का शुभारंभ किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल युग में कम्प्यूटर हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वर्तमान परीपेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान महिलाओं के लिए परम आवश्यक है। महिलाओं के लिए शिक्षा अनिवार्य है। शिक्षा ही ऐसा मूलमंत्र है जिससे दिशा और दशा दोनों में बदलाव आ सकता है। अध्यक्षता संस्था निदेशक नाथूलाल ने की। छात्रा शिवानी मीणा एवं मनीषा गवेन्द्रा के द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान प्रियंका सैनी, सुनीता मीणा एवं आरती ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
संचालक नाथूलाल ने बताया कि राजस्थान सरकार महिला अधिकारिता द्वारा महिलाओं को आजीविका एवं स्वावलंबन बनाने के लिए चयनित महिलाओं को 3 महीने का निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स महिला योजना के अंतर्गत करवाया जाना है। इसमें सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों की बॉयोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज की जाएगी। लर्निंग सिस्टम से पढ़ाई कराई जाएगी। प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा। संस्था के टेक्निकल फैसिलट्रिएटर बत्तीलाल ने कोर्स के बारे में जानकारी दी।