सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बाईक रैली

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बाईक रैली
लालसोट । प्रदेश में चल रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस थाना मंडावरी से पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीना, थाना प्रभारी भरत लाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर स्थित पुलिस थाने से दुपहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट पहनकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए रैली पुलिस थाने से प्रारंभ होकर पक्का धोरा, सुरतपुरा, मंडावरी सहित विभिन्न गांवों में निकाली गई। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैड कांस्टेबल देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा, आमजन को नियमों के प्रति सजग करना रैली का मुख्य उद्देश्य हैं।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावरी से आदर्श विद्या मंदिर, व राजकीय विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा के बैनर तले विद्यार्थियों ने मास्क पहनकर सड़क सुरक्षा नारे, बैनर, व पट्टीका के साथ पूरे कस्बे में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य, सीट बेल्ट का प्रयोग, मोबाइल पर वार्तालाप ना करना, सहित सुरक्षा नियमों के पालन करने की सलाह वाहन चालकों व आमजन को दी।
थाना प्रभारी ने गुलाब का फूल, पंपलेट देकर वाहन चालकों व विद्यार्थियों को सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई, तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।