बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत बनाएं बालिका कि शिक्षा एक महादान है – उद्योग मंत्री

बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत बनाएं बालिका कि शिक्षा एक महादान है – उद्योग मंत्री
दौसा 30 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ पचवारा की अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। रामगढ़ पचवारा को 25 का बनाने के लिए 25 ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। शनिवार को उपखंड मुख्यालय रामगढ़ पचवारा में नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षण संस्था में सभी आवश्यक सुविधाएं मिले, इसके लिए नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि रामगढ़ पचवारा व डीडवाना में बालिका विद्यालय के भवन निर्माण के लिए रीको के माध्यम से एक एक करोड रुपए तथा माडा योजना के माध्यम से 50 लाख रुपए दिये जायेगे। दोनो विद्यालयो के भवन निर्माण में कार्यकारी एजेंसी रीको एवं माडा योजना से मिली राशि के लिए ग्राम पंचायत रामगढ़ पचवारा रहेगी।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा अच्छा काम करवाने पर भवन निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए 50 लाख रुपए और देने की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग अपनी बालिकाओं को पढ़ाएं। बालिका शिक्षा से एक साथ दो परिवारों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बालक और बालिकाओं को पढ़ाने में मतभेद रखते हैं। बच्चों को अच्छी प्राइवेट संस्थाओं में पढ़ाने के लिए भेजते है वही बालिकाओं को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा जाता हैं। अभिभावकों के इस भेदभाव को दूर करने के लिए रामगढ़ पचवारा में सबसे बेहतर विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाएगा। विद्यालय के भवन को देखकर उनके अभिभावक व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन करने वाले बच्चे उनको छोड़कर बालिका विद्यालय में पढ़ने का मन बनाएं तथा दूरदराज के शिक्षक व जनप्रतिनिधि विद्यालय भवन को देखकर इसी प्रकार के भवन का निर्माण करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया है।उन्होने कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों से ज्यादा बालिकाएं अध्यनरत है। इस क्षेत्र में कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं है।
उन्होंने भामाशाह से कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर कन्यादान करें। यह कन्यादान की राशि बेकार नहीं जाती है। इसका फल भामाशाह को अवश्य मिलता है।
इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, रामविलास जांगिड़, सरपंच घनश्याम खटीक, भामाशाह धीरज शर्मा, रामदास महाराज, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीणा, ग्राम पंचायत डीडवाना के पूर्व सरपंच दीपक पटेल, ग्राम पंचायत कुशलपुरा के सरपंच बनवारी लाल बेरवा, अमराबाद के सरपंच रामकेश मीणा, बीच्छा के सरपंच विष्णु शर्मा, पंचायत समिति लालसोट के पूर्व उपप्रधान किशन लाल मीणा, लल्लू सैनी, मदन नापा का बास, महेश बोहरा, योगराज गौतम, बाबूलाल सैनी, मनोज शर्मा, पूजा जोशी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व विद्यालय के अध्यापक एवं छात्राये उपस्थित थे।