राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
दौसा 30 जनवरी। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के निर्देशानुसार पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुन्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस अवसर पर प्राचार्य बी एल मीणा, साक्षरता के परियोजना अधिकारी महेश आचार्य, पीएमओ डॉक्टर दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय के स्टाफ व कॉलेज शिक्षार्थियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर सेवा संकल्प के रूप में कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता पर डॉ दीपक शर्मा ने उपस्थित स्टाफ एवं शिक्षार्थियों को आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति किसी भी प्रकार की शंका करना या रखना निराधार है क्योंकि जिले में पहला टीका मैंने स्वयं ने लिया है और मेरे अलावा सैकड़ों लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं जो पूर्णतया स्वस्थ है, जिन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है।
कॉलेज के स्टाफ को चाहिए कि अपने शिक्षार्थियों के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करें ताकि कोरोना की टीका लगने की बारी आने पर लोग निर्धारित स्थान पर पहुंचे और निर्धारित प्रक्रिया अनुसार टीका लगवाए। पी एम ओ ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना वैक्सीन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही लगेगा।
इस दौरान महेश आचार्य ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू जी का संपूर्ण जीवन सेवा में व्यतीत हुआ है तदनुसार हमको भी जल संरक्षण कार्य में समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि जल है तो कल है वरना सब निष्फल है।कार्यक्रम मे प्राचार्य बीएल मीणा ने कहा कि प्रशासन की मंशा के अनुसार महाविद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षार्थियों के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन एवं जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्य किया जाएगा .
इस अवसर पर महेश आचार्य एवं नरेंद्र परेवा के द्वारा रामधुन प्रस्तुत की गई।