Dausa: अपनी ही जमीन से शव यात्रा निकालने से रोका, शव के साथ दिया धरना।

Dausa: अपनी ही जमीन से शव यात्रा निकालने से रोका, शव के

साथ दिया धरना।

दौसा : सिकराय उपखंड के पीलवा खुर्द की चेना ढाणी में आज शनिवार को महिला कल्याणी देवी का शव 6 घंटे से अंतिम संस्कार के इंतजार में रास्ते में रखा है। परिजन महिला के शव को ले जाने के लिए स्थाई रास्ते की मांग को लेकर रास्ते में बैठे हैं। दूसरा पक्ष अपनी खातेदारी भूमि से रास्ता देने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला कल्याणी देवी पत्नी मीठालाल सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजन महिला की शव यात्रा निकाल रहे थे। जिस रास्ते से महिला की शव यात्रा को ले जा रहे थे, उसमे गांव के ही कजोड़ मीणा ने रेवेन्यू विभाग से स्टे ले रखा है। उसने अपनी जमीन में होकर शव यात्रा निकालने से इंकार कर दिया। ऐसे में गुस्साए परिजनों ने शव को रोड पर ही रख दिया और रास्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही आने जाने के लिए रास्ता मिलने पर ही शव का अंतिम संस्कार की मांग पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें :   Dausa: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया पहला वेतन

वहीं अब घटनास्थल पर मानपुर सीओ संत राम मीणा थाना प्रभारी कमलेश मीणा नायब तहसीलदार सिकंदरा राकेश शर्मा भी पहुंच चुके हैं और लोगों की समझाइश कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अधिकारियों की एक नहीं मान रहे हैं और रास्ता खुलवाने की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं मृतक महिला के शव को सुरक्षित रखने के लिए मृतक के परिजनों ने शव, बर्फ लगाकर उसे सुरक्षित रखा है और जानकारी के अनुसार सुबह से लोगों ने अभी तक भोजन भी नहीं किया है और शव के पास ही बैठे हुए हैं।