एनएचआई ठेकेदार कर रहे चरागाह भूमि से अवैध खनन लालसोट

एनएचआई ठेकेदार कर रहे चरागाह भूमि से अवैध खनन
लालसोट 22 फरवरी। एनएचआई के ठेकेदार द्वारा अरनिया कला में चरागाह भूमि खसरा नंबर 106 में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भी खनन को नहीं रोका जा रहा है।
भारत भूमि बचाओ संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह बड़का पाड़ा एवं अरनिया कला के ग्रामीण नाथू लाल मीणा, सीताराम शर्मा, महेंद्र गोस्वामी, चंद्र प्रकाश शर्मा, किशन लाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, गणेश नारायण शर्मा, सीताराम गोस्वामी, मुरारी लाल शर्मा, शंकर लाल शर्मा आदि ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम अरनिया कला में चरागाह भूमि खसरा नंबर 106 जिसमें एन एच आई के ठेकेदारों द्वारा मिट्टी का खनन हो रहा है। एनएचआई के ठेकेदार रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मिट्टी का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा रोका भी गया है लेकिन एनएचआई के ठेकेदार ग्रामीणों की नहीं मानते हैं। इस पर प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हनुमान सिंह ने आरोप लगाया कि जब हाईवे कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारी आकर किसानों की खड़ी फसल नष्ट करा देते हैं। तो अब एनएचआई के ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर समय रहते हुए इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ पचवारा एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।