राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी में चिकित्सा व्यबस्थाओ की उस समय पोल खुल गई जब बाइक से एक्सीडेंट में जिस बच्चे के पैर में फ्रैक्चर हुआ था वह उपचार के लिए अस्पताल में एक घण्टे तक तड़पता रहा लेकिन धरती के भगवान कहे जाने बाले डॉक्टरों ने उसे झांककर भी नही देखा। आखिरकार घायल बच्चे के परिजन अस्पताल में हंगामा करने के बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियापोर मोहल्ला निवासी किशन पुत्र नरेश हरिजन बाइक की टक्कर से घायल हो गया और उसके घुटने में गंभीर चोट के साथ पैर में फ्रैक्चर हुआ था। अस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी और बच्चा दर्द से तड़पता रहा। बाद में नर्स ने प्राथमिक इलाज कर सिर्फ खानापूर्ति की।
