कैलादेवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और केलो से भरी लोडिंग गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत तथा 12 लोग घायल – धौलपुर

राजस्थान के धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव के पास कैलादेवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और केलो से भरी लोडिंग गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत तथा 12 लोगो के घायल हो जाने की जानकारी मिली है। कार सवार सभी श्रद्धालु आगरा के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि हादसे का शिकार परिवार अपने एक साल के बच्चे का मुंडन कराने सोमवार को कैलादेवी आए थे और मंगलवार सुबह वापस लौटते समय तड़के 4 बजे हादसा हो गया। पता चला है कि हादसे के दौरान कार में सवार परिवार के लोग नींद में थे। ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई और सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से टकरा गया। लोडिंग गाड़ी का चालक केले लेकर बाड़ी जा रहा था। हादसे में रूनकता गांव की रहने वाली 22 वर्षीया जमुना की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा इको गाड़ी के ड्राइवर राघवेंद्र उर्फ रंजीत निवासी किरावली और यात्री सचिन जाटव निवासी कोपथला की मौके पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं। कार में 15 लोग सवार थे।​​​​ हादसे में प्रभु पुत्र खेम सिंह प्रजापत उम्र 25 वर्ष, कुनाल पुत्र प्रभु उम्र 2 साल, हंसिका पुत्री प्रभु उम्र 1 वर्ष, पूजा पत्नी प्रभु उम्र 23 वर्ष, गुड्डी पत्नी खेम सिंह उम्र 50 वर्ष और जमुना पुत्री खेम सिंह उम्र 22 वर्ष, भगवान सिंह पुत्र फूल सिंह उम्र 25 वर्ष, सीमा पत्नी भगवान सिंह उम्र 35 वर्ष, बेवी पत्नी मदन गोपाल उम्र 35 वर्ष निवासी सादाबाद, कान्हा पुत्र भगवान सिंह उम्र 1 वर्ष, रिषभ पुत्र भगवान सिंह उम्र 6 वर्ष और जमुना पुत्र रामफूल उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में केला लेकर जा रही लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर योगेश निवासी तोर भी गंभीर घायल हो गया, जिसे आगरा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।