धौलपुर में एक विवाहिता की सन्देहास्पद मौत को लेकर बड़ा बबाल

भरतपुर संभाग के धौलपुर में एक विवाहिता की सन्देहास्पद मौत को लेकर बड़ा बबाल खड़ा हो गया है। गुरूवार को हुई इस विवाहिता की मौत के बाद जहा एक तरफ उसके पीहर पक्ष ने इसे दहेज हत्या बताया है तो दूसरी तरफ मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत बुधवार को लगवाए गये कोरोना के टीके के बाद हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कंचनपुर थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़ापुरा गांव में विवाहिता प्रेमवती (25) की घर में ही मौत हो जाने के बाद ये विवादास्पद मामला सामने आया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा पीहर पक्ष को सौंपा है। मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। विवाहिता की हत्या हुई है या कोरोना के टीके के बाद उसकी मृत्यु हुई इसका खुलासा जांच के बाद होगा। मृतका के पति बनवारी कुशवाहा का कहना है कि प्रेमवती की मौत कोरोना वैक्सीन के कारण हुई है। बुधवार को पत्नी को वैक्सीन लगवाया गया था। इसके बाद बुखार आया। गुरुवार को घर का काम करते हुए अचानक बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई।चिकित्सीय सूत्रों का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन से मौत नहीं हो सकती। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।