Dholpur : यूक्रेन से वापस लौटा धौलपुर का छात्र

Dholpur : यूक्रेन से वापस लौटा धौलपुर का छात्र

भरतपुर। यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा धौलपुर शहर का स्टूडेंट हर्ष चौधरी शुक्रवार को धौलपुर पहुंच गया। दो दिन तक यूक्रेन रोमानिया बॉर्डर पर खड़े रहने के बाद रोमानिया पहुंचते ही भारत सरकार की मदद की मदद से गुरुवार को हर्षित चौधरी को दिल्ली भेजा गया। धौलपुर पहुंचे हर्ष के घर पहुंचते ही परिवार वालों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हर्ष ने बताया कि जब रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया था तभी से स्टूडेंट्स अपनी जान बचाकर भारत लौटने में लगे थे। दो दिन तक बर्फबारी और धमाकों के बीच यूक्रेन बॉर्डर पर खड़ा रहने के बाद तीसरे दिन उसका रोमानिया में घुसने का नंबर आया। यूक्रेन से रोमानिया में पहुंचते ही भारत सरकार की मदद उन तक पहुंच गई। जिसके बाद दो दिन से भूखे छात्रों को भोजन खिलाने के बाद होटल में आराम करने के लिए रोका गया।हर्ष के अनुसार।गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे सभी स्टूडेंट्स से मुलाकात की। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की पहल पर सभी को ऐरोप्लेन से दिल्ली और मुंबई के लिए निकाला गया। हर्ष चौधरी के धौलपुर स्थित घर पहुंचते ही उसके घर वालों ने राहत की सांस ली।