Dholpur : धौलपुर में महिला के साथ मारपीट मामले बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार

धौलपुर मे दलित महिला से मारपीट मामले में 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके मे दलित महिला के साथ मारपीट के मामले में सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लालू ठाकुर, धन सिंह ठाकुर, विपिन ठाकुर, मोहित ठाकुर, सचिन ठाकुर और लोकेंद्र सिंह ठाकुर निवासी बिलोनी को महिला से मारपीट और धक्का-मुक्की करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह था पूरा मामला।
दरअसल दलित महिला की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ खेत पर काम करते समय पति को कट्टे के बट से पीटने एवं बच्चों के सामने दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के सुपर विजन में कई पहलुओं पर गहराई से अनुसंधान करते हुए घटना झूठी पाई गई। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने मीडिया को दी थी। उधर घटना को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की टीम दिल्ली से चलकर महिला से मिलने के लिए गांव पहुंची। टीम में शामिल दो महिलाएं व एक पुरुष ने पीड़ित महिला से मुलाकात की। इसके बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में अब अब तक हुई कार्रवाई से टीम को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने महिला के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।