शहर के प्रमुख स्थानों पर की जायेंगी जन-जागरुकता गतिविधियाँ

जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर की जायेंगी जन-जागरुकता गतिविधियाँ
जयपुर, 2 दिसम्बर। जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जयपुर जिला प्रशासन आमजन को जागरुक करने के लिये मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिये आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार एवं जन-जागृति हेतु कोरोना के विरुद्ध विशेष जन-जागरुकता अभियान (द्वितीय) के तहत जिला प्रशासन द्वारा दिसम्बर माह का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जयपुर जिले के विभिन्न विद्यालय प्रभारी शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष अभियान के तहत कोविड-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग, लोक कलाकारों द्वारा गायन, मोटर साईकिल रैली, रंगोली, एन.सी.सी., एन.एस.एस, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट, नुक्कड नाटक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जयपुर शहर के सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल्स, सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक कार्यलयों पर पोस्टर चस्पा कर आमजन को जागरुक किया जायेगा।
बुधवार को भी जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर रंगोली बनाकर व नुक्कड नाटक द्वारा आमजन को जागरुक किया गया। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये दिये गये प्रशिक्षणों की श्रृंखला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शहर भर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में बुधवार को रा.उ.मा.वि. आदर्शनगर जयपुर एवं बासबदनपुरा की ओर से एम.जी.एफ. मेट्रोपोलिटीयन मॉल, लाईफ स्टाईल, मेक डोनल्ड, बाईस गोदाम, सुभाष चौक थाना परिसर के पास रंगोली बनाकर व नुक्कड नाटक के द्वारा गार्ड्स, आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी प्रदान की गई।
सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर टे्रनर्स श्री राजकुमार राजपाल एवं राधेलाल शर्मा द्वारा जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता एवं इसे नहीं पहनने से कोरोना होेने के पश्चात की गंभीर स्थिति से अवगत कराया गया एवं बार-बार हाथ धोने की समझाइश भी की गई। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख स्थानों जैसे जिला अस्पतालों, ट्रोमा सेन्टर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि पर सनबोर्ड्स, सनपैक, स्टीकर, पोस्टर इत्यादि चस्पा कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिये जागरुक किया जा रहा है।