Jaipur : ग्राम पंचायत लोरड़ी धमाणा मे सजग ग्राम कार्यक्रम आयोजित

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सजग ग्राम योजना के तहत ग्रामपंचायत लोरड़ी धमाणा मे संचालित राजकीय कार्यालय ग्राम पंचायत, शिक्षा
विभाग, आंगनबाड़ी इत्यादि जनप्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि, वार्ड पंच एवं आमजन के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ एवं कार्यक्रमो की जानकारी लाभार्थियो तक पहुंचाने के लिए समझाईश की गयी ।मिटिंग के दौरान सार्वजनिक तालाब की दीवार के पुर्ननिर्माण व जन जीवन मिशन के अर्न्तगत मरम्मत संबंधी कार्यो को करवाने का ग्रामवासियों द्वारा आग्रह किया गया इस संबंध मे संबंधित विभाग अधिकारियो से अलग से बात कि जायेगी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में आमजन को जानकारी दी गयी व सम्बन्धित सरकारी विभागो मे पात्रता रखने वाले आमजन को उनके वैद्य कार्यों को करवाने में सहयोग हेतु जानकारी दी गयी उपस्थित लोगो को उनके वैद्य कार्यो के लिए रिश्वत नही देने व उपस्थित सरकारी कर्मचारियो को रिश्वत नही लेने की शपथ दिलाई गई तथा ब्यूरो द्वारा प्रसारित हैल्प लाईन नं० 1064 तथा वाट्सअप हैल्पलाईन नम्बर 9413502834 के बारे मे जानकारी दी गई