मां-बाड़ी शिक्षा सहयोगियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

मां-बाड़ी शिक्षा सहयोगियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जयपुर, 18 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग के सौजन्य से यहां झालाना स्थित राजस्थान सहकारी प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छ परियोजना जयपुर के अंतर्गत संचालित मां- बाड़ी केंद्रों के शिक्षा सहयोगियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चाकसू विधायक श्री वेद प्रकाश सोलंकी ने सभी मां- बाड़ी केन्द्रों पर हैण्डपम्प निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्य अपने स्तर पर करवाने की घोषणा की। उन्होंने  माड़ा क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों में अधिक संख्या में मां-बाड़ी केन्द्र एवं छात्रावास खोलकर जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने की जरूरत बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीएडी विभाग की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती नेहा गिरि ने उपस्थित शिक्षा सहयोगियों को नवाचार युक्त शिक्षा प्रदान करने को कहा। उन्होंने बताया कि मां-बाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता के कार्य करवाए जा रहे हैं।