स्वास्थ्य भवन में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 1300 लोगों को लगाया टीका

स्वास्थ्य भवन में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 1300 लोगों को लगाया टीका
जयपुर, 8 मई। कोविड महामारी से बचाव के लिए शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशालय स्वास्थ्य भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने बताया जयपुर में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी पिछले कई महीनों से जोखिम में काम कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष थी उन सभी का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 1 हजार 300 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि आमजन अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि आमजन अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, बाहर जाने पर मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालना करके ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।