जयपुर में रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के साथ की गई धोखाधड़ी

जयपुर में रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के साथ की गई धोखाधड़ी
जयपुर, झोटवाड़ा। रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में काम करने वालो ने लाखों रुपये का गबन कर लिया। कंपनी को चूना लगाने के बाद आरोपित फरार हो गए। अब झोटवाड़ा थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर अमतेश सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपितों की पहचान राहुल सिंह पिता श्रीविजेंदर सिंह निवासी कस्बा शहर थाना नादौती जिला करौली व शैलेंद्र सिंह निवासी गुडली थाना नादौती जिला करौली जितेंद्र सोनी व प्रकाश शर्मा जयपुर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें :   कैलादेवी इलाके के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी सर्विस के मालिक अमतेश सिंह राजपूत की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अमतेश सिंह राजपूत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी कंपनी शहर की इंडस्ट्रीज व अन्य दफ्तरों में सिक्योरिटी गार्ड मुहैया कराने का कार्य करती है। उन्हीं के ऑफिस में कार्य करने वाले उपरोक्त मुलजिमो ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके रॉयल राजपूताना सिक्योरिटी के गार्ड कई बड़ी फर्मों में लगा दिए और उनका का वेतन को भी डकार गए और साक्ष मिटाने के लिए ऑफिस के सभी दस्तावेज व कई कीमती सामान चोरी कर के ले गए

यह भी पढ़ें :   आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां की मौत - हिन्डौन