Jaipur : एसीबी की कार्रवाई

Jaipur : एसीबी की कार्रवाई

समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता ₹50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ ट्रैप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट प्रथम जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा किए गए कार्यों के 5 लाख रुपये के बकाया विलो तथा डिफेक्ट लाइबिटी के भुगतान की एवज में ज्ञान प्रकाश शुक्ला कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय समग्र शिक्षा अभियान जयपुर द्वारा ₹1 लाख 28 हजार की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट प्रथम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया उप अधीक्षक बहादुर सिंह व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए ज्ञान प्रकाश शुक्ला को परिवादी से ₹50 हजार रुपए कि राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपी कनिष्ठ अभियंता द्वारा परिवादी से पूर्व में ₹26 हजार रिश्वत के रूप में ले लिए थे तथा संलिप्त अन्य अधिकारियों के संबंध में एसीबी की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी