कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित

कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है, आज जो छात्र डिग्री प्राप्त कर रहे हैं उनको मैं बधाई देना चाहता हूँ, उनके प्रति मेरी शुभकामनाएं हैं। अपने जीवन में कृषि को अपनाने के लिए उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है तो अपने विद्याध्यन के बाद में लगातार देश में किस प्रकार कृषि के क्षेत्र में, प्रदेश में हम लोग उन्नति कर सकें इस दिशा में उनकी सोच हमेशा बनी रहनी चाहिए।
इसके लिए अनुसंधान पर ध्यान देना जरूरी है, अनुसंधान जितना अधिक होगा उतना ज्यादा प्रदेश को और देश को लाभ मिलेगा। मुझे खुशी है कि हमारे यहां राजस्थान में अनुसंधान का काम भी बड़े रूप में होता है, विश्वविद्यालय में लगातार प्रयास चलते हैं, हर क्षेत्र में, हर उपज पर विश्वविद्यालय अनुसंधान का काम करता है।
राजस्थान में आज पांच कृषि विश्वविद्यालय है, किसी ज़माने में एक सिर्फ उदयपुर में हुआ करता था यह पिछले बीस साल का परिणाम है, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, जोबनेर (जयपुर) पांच विश्विद्यालय होना मायने रखता है और विश्वविद्यालयों की गतिविधियां भी कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय रही हैं।