नादौती पुलिस की अवैध हथियारों व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार-करौली

करौली -नादौती पुलिस की अवैध हथियारों व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार।
नादौती- पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा के निर्देश पर नादौती पुलिस इन दिनों लगातार अवैध नशे व अवैध हथियारों के खिलाफ सघन कार्यवाही कर रही है ।इसी के चलते नादौती थाना अधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के साथ एक युवक देवी सिंह पुत्र केदार को रोसी मोड़ से 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वहीं अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के तहत भी नादोती थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए कैमला स्टैंड से एक युवक दौलत पुत्र राधेश्याम जाति प्रजापत ,निवासी नादौती को मुखबिर की सूचना पर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया ।आरोपी से एक धारदार छुरा कब्जे में लिया गया है ।वहीं अवैध हथियारों के मामले में ही धौंकनाथ बालाजी के पास से वारदात की फिराक में घूम रहे मोहन सिंह उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह राजपूत, निवासी नादौती को एक लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए नादौती पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दलपुरा मोड से रामवीर पुत्र गोपाल निवासी नादौती को 72 अवैध देसी शराब के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है।