कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
करौली
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा से पूर्व आवश्यक तैयारिया करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने जिले में वैक्सीन की आवश्यक मात्रा का आकलन करने, वैक्सीनेशन से पूर्व की तैयारियां संपूर्ण करने एवं वैक्सीन के रखरखाव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने पर जोर देते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तय लोगों को किया जाएगा। जिनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर रोगी, मेडिकल टीम, 50 से आयु वर्ग वाले आदि लोग शामिल है।बैठक में कार्यवाहक एडीएम प्रभाती लाल, एएसपी प्रकाश चंद, सीईओ जिला परिषद राजेन्द्र सिंह चारण, पीएमओ डॉ गोविंद गुप्ता,आरसीएचओं डॉ जयन्तीलाल मीना, पीआरओ धर्मेन्द्र मीणा, डीटीओ धर्मपाल अशीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।