Karauli : चारागाह भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, पशुओं को चराने के लिए तरसे ग्रामीण – मंडरायल

Karauli : चारागाह भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, पशुओं को चराने के लिए तरसे

ग्रामीण – मंडरायल

मंडरायल पंचायत समिती की दरगमा ग्राम पंचायत में इन दिनों चारागाह भूमि पर जगह-जगह दबंगों द्वारा अपना अधिकार जमाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दरगमा ग्राम पंचायत में चरागाह की भूमि काफी है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते जगह-जगह दंबगो ने सैकड़ों दीवार पर अपना अधिकार जमा लिया है। और सरसों और बाजरा की फसलें चारागाह भूमि पर लहराती हुई नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोगों द्वारा अपने पशुओं को चराने के लिए उस भूमि पर ले जाते हैं तो दबंगों द्वारा हम लोगों को वहां पर पशुओं को नहीं चराने दिया जाता है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने दबंग लोगों का सामना करने की भी सोचा। लेकिन वह लोग बाहुबली होने के वजह से लोगों का उनके सामने कुछ भी हिसाब किताब नहीं चला। जिसके बाद ग्रामीणो ने एसडीएम प्रदीप शर्मा को ज्ञापन सौप चारागाह भूमी को दंबगो से मुक्त कराने की मांग रखी है। इस दौरान विधाराम, राजाराम, भरोसी, रतन, कमल, ओमप्रकाश, नेकराम, भवूती, सामन्ता, राधे, हरीसिंह, केदार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।