ACB TRAP : करौली वनरक्षक फोरेस्ट गार्ड 22 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB TRAP : करौली वनरक्षक फोरेस्ट गार्ड 22 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, , सोमवार ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर करौली इकाईद्वारा आज कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र सिंह वनरक्षक ( फोरेस्ट गार्ड ) तत्कालीन नाका फैलीपुरा, रेंज हिण्डौन हाल कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज मण्डरायल, जिला करौली को परिवादी से 22 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की करौली इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि वन क्षेत्र में मिट्टी खुदाई का केस नहीं बनाने की एवज में मासिक बंधी के रूप में राजेन्द्र सिंह वनरक्षक (फोरेस्ट गार्ड) तत्कालीन नाका फैलीपुरा, रेंज हिण्डौन हाल कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज मण्डरायल, जिला करौली एवं अन्य कार्मिकों द्वारा 22 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है

यह भी पढ़ें :   हिण्डौन के प्रमुख बाजारों में राज्य सरकार के जन अनुशासन पखवाड़े की उड रही धज्जियां,

जिस पर एसीबी, भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की करौली इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी बड़ागांव, पुलिस थाना सलेमपुर, तहसील महवा, जिला दौसा हाल वनरक्षक (फोरेस्ट गार्ड) तत्कालीन नाका फैलीपुरा, रेंज हिण्डौन हाल कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज मण्डरायल, जिला करौली को परिवादी से 22 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।